अदिति सजवाण
अदिति इंडिया वॉटर पोर्टल की टीम का नेतृत्व करती हैं। वे यह सुनिश्चित करती हैं कि पानी से जुड़ी अच्छी और ज़रूरी कहानियाँ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचें। इसके लिए वे लेखकों, सोशल मीडिया टीम और कई साझेदारों के साथ मिलकर काम करती हैं।
अदिति ने समाजशास्त्र और संचार की पढ़ाई की है और पहले समाज प्रगति सहयोग, एट्री (ATREE) और बायोडायवर्सिटी कोलैबोरेटिव जैसे संगठनों के साथ काम किया है। खाली समय में उन्हें पक्षी देखना, नाचना और पॉप कल्चर से जुड़ी चीज़ों में डूब जाना पसंद है।