बृजेंद्र दुबे
बृजेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर ज़िले के आदिवासी क्षेत्र मड़िहान के निवासी हैं। वे सात वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य रूप से ग्रामीण मुद्दों, राजनीति, पर्यावरण और पानी जैसे विषयों पर लिखा है। वे गाँव कनेक्शन और न्यूज़ ट्रैक जैसे संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं।
इंडिया वॉटर पोर्टल फैलोशिप के माध्यम से वे अपने क्षेत्र के अलावा अन्य हिंदी भाषी इलाकों में जल से जुड़े विषयों की पड़ताल करना चाहते हैं, ताकि वे कहानियाँ सामने आ सकें जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं।