पुस्तकें

बेतवा किनारे – 2

Author : नागार्जुन

लहरों की थाप है
मन के मृदंग पर
बेतवा किनारे
गीतों में फुसफुस है
गीत के संग पर
बेतवा किनारे

मालिश फिजूल है
पुलकित अंग-अंग पर
बेतवा किनारे

लहरों की थाप है
मन के मृदंग पर
बेतवा किनारे।

SCROLL FOR NEXT