17 अप्रैल 2025, नई दिल्ली। एक ताज़ा रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि भारत सहित दुनियाभर में बिक रहे कई प्रमुख टूथपेस्ट ब्रांड्स में खतरनाक सीसा (Lead) और अन्य भारी धातुएँ मौजूद हैं। Lead Safe Mama नामक स्वतंत्र रिसर्च संस्था द्वारा की गई इस जांच में पाया गया कि 51 में से 46 टूथपेस्ट ब्रांड्स में सीसा पाया गया। यह रिपोर्ट 17 अप्रैल 2025 को प्रकाशित हुई और इसमें बताया गया कि यह खतरनाक धातु बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती है।
Lead Safe Mama की एक चौंकाने वाली रिसर्च में खुलासा हुआ है कि भारत और अमेरिका समेत कई देशों में बिकने वाले 90% टूथपेस्ट ब्रांड्स में सीसा (Lead) और अन्य भारी धातुएँ पाई गई हैं। इनमें बड़े ब्रांड्स जैसे कोलगेट (Colgate), सेंसोडाइन (Sensodyne), क्रेस्ट (Crest) और पेप्सोडेंट (Pepsodent) के कुछ वेरिएंट्स भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 46 टूथपेस्ट ब्रांड्स के नमूनों में सीसा और अन्य विषैले तत्व पाए गए। हालांकि, सभी वेरिएंट्स प्रभावित नहीं हैं, लेकिन कुछ में खतरनाक स्तर तक भारी धातुएँ मिली हैं। दुर्भाग्यवश, कोलगेट का वॉटरमेलन बर्स्ट टूथपेस्ट (फ्लोराइड युक्त) असुरक्षित स्तर पर सीसे (Lead) और पारे (Mercury) की मौजूदगी के लिए पॉज़िटिव पाया गया
भारत समेत दुनियाभर में रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले टूथपेस्ट अब सवालों के घेरे में हैं। अमेरिका की संस्था Lead Safe Mama द्वारा की गई ताज़ा रिसर्च में खुलासा हुआ है कि 51 में से 46 टूथपेस्ट ब्रांड्स में सीसा (Lead) मौजूद है। यह एक बेहद खतरनाक भारी धातु है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।
Lead Safe Mama की शुरुआत एक व्यक्तिगत त्रासदी से हुई थी। इस संस्था की संस्थापक तमारा रुबिन (Tamara Rubin) एक सामान्य माँ थीं, जब तक कि एक हादसे ने उनकी ज़िंदगी की दिशा ही बदल दी। साल 2005 में उनके दो छोटे बेटे उस समय सीसा विषाक्तता (Lead Poisoning) का शिकार हो गए जब उनके घर में रेनोवेशन (renovation) के दौरान सीसे से युक्त पुराने पेंट की धूल हवा में फैल गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनके बेटों के मस्तिष्क विकास पर इसका गहरा असर पड़ा है। यह खबर तमारा के लिए एक झटका थी। उन्होंने तब तय किया कि वे न सिर्फ अपने बच्चों के लिए, बल्कि दुनिया भर के बच्चों और परिवारों के लिए सीसे जैसे छिपे हुए खतरों के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगी। इसी संकल्प से जन्म हुआ Lead Safe Mama का, जो आज लाखों लोगों को सुरक्षित जीवन जीने की दिशा में मार्गदर्शन दे रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, जिन टूथपेस्ट ब्रांड्स में सीसा या अन्य खतरनाक धातुएँ पाई गईं, उनमें ये प्रमुख नाम शामिल हैं:
Colgate
Crest
Sensodyne
Tom's of Maine
Trader Joe's
Hello Toothpaste
Note: ये परिणाम सभी वेरिएंट्स पर लागू नहीं होते; कुछ विशेष उत्पादों में ही यह समस्या देखी गई है।
सीसा और अन्य भारी धातुओं के शरीर में जमा होने से कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती हैं:
मस्तिष्क विकास में बाधा
एकाग्रता और स्मृति की समस्या
व्यवहार संबंधी विकार
उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure)
किडनी की क्षति
प्रजनन संबंधी समस्याएँ
कैडमियम: हड्डियों और किडनी को नुकसान
मरकरी: तंत्रिका तंत्र को नुकसान
आर्सेनिक: कैंसर और मधुमेह का खतरा
टूथपेस्ट खरीदते समय Ingredients label ज़रूर पढ़ें।
प्राकृतिक या हर्बल टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें।
लीड-फ्री सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दें।
Lead Safe Mama जैसी संस्थाओं की रिपोर्ट्स को फॉलो करें।
भारत में BIS (Bureau of Indian Standards) और अमेरिका में FDA जैसी एजेंसियों को चाहिए कि वे टूथपेस्ट जैसे जरूरी उत्पादों पर सख्त नियम लागू करें और नियमित गुणवत्ता परीक्षण सुनिश्चित करें।
इस रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया है कि हम जिन उत्पादों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं, वे जरूरी नहीं कि सुरक्षित भी हों। अब समय है जागरूक बनने का, सुरक्षित विकल्प अपनाने का और अपने परिवार की सेहत को प्राथमिकता देने का।
टूथपेस्ट में मिले सीसा और भारी धातुओं के खतरे को देखते हुए नीम की दातून (डंडी) एक बेहतर विकल्प हो सकती है। नीम में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंह के कीटाणुओं को खत्म करते हैं, मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं और दांतों को प्राकृतिक रूप से साफ करते हैं। आयुर्वेद में सदियों से नीम की दातून का उपयोग किया जाता रहा है, जो न केवल कैविटी और पायरिया से बचाती है, बल्कि किसी केमिकल जोखिम से भी मुक्त है। अगर आप टॉक्सिक टूथपेस्ट से बचना चाहते हैं, तो नीम या बबूल की दातून को अपनाकर पारंपरिक और स्वस्थ तरीके से दांतों की सफाई कर सकते हैं।