प्रदूषण और जलगुणवत्ता

सरकारी नलों से बह रहा है आर्सेनिक ‘स्लो प्वॉइजन’ (Partial success story: Arsenicosis continues in Bahraich)

आशीष तिवारी


बहराइच…यूपी का वो जिला जो अपने खूबसूरत जंगलों और वाइल्ड लाइफ रिजर्व के लिये पूरे देश में जाना जाता है। यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता और कल-कल करती बहती सरयू नदी लोगों को अपनी ओर खींच लेती है। लेकिन ऐसी सुन्दरता के बीच एक अभिशाप भी इस जिले को है। वो है यहाँ के पानी में आर्सेनिक की मात्रा। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक जिले की 194 ग्राम पंचायत के 523 मजरों के पानी की 2013 में जाँच की गई थी। जाँच में जो तथ्य सामने आये वो हैरान करने वाले थे। जाँच में पाया गया कि 50 फीसदी से अधिक पानी में आर्सेनिक तत्व थे। जो अपनी तय मात्रा से काफी ज्यादा था।

जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ मियाजॉकी और ईको फ्रेंड्स संस्था ने भी इस जिले के गाँवों में पानी में आर्सेनिक की जाँच की जो कि खतरनाक लेवल से ऊपर था। सरकार और जापान यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की संयुक्त रूप से जाँच के बाद तय हुआ कि आर्सेनिक प्रभावित गाँवों के सरकारी नलों में आर्सेनिक फिल्टर लगाए जाएँ ताकि लोगों को साफ पानी पीने को मिल सके। फिल्टर लगाए भी गए लेकिन बदहाली के चलते इन गाँवों के फिल्टर एक बार खराब हुए वो फिर कभी दोबारा बने ही नहीं।

नतीजन आज भी गाँव के लोग आर्सेनिक का ‘स्लो प्वाइजन्स’ वॉटर पी रहे हैं और अलग-अलग तरह की बीमारियों से घिर रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी अब तक स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिम्मेदार महकमें की ओर से न तो इन गाँव के लोगों का कोई हेल्थ कैम्प लगवाकर चेकअप करवाया जा रहा है और न ही उनकी सेहत पर विशेष नजर रखी जा रही है।

यह है अभी हाल

‘पिछले आठ वर्ष पहले जापान के विशेषज्ञों और सरकार के प्रतिनिधियों ने गाँव आकर हैण्डपम्पों के पानी की जाँच की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि यहाँ पर 100 फिट की गहराई के सभी सरकारी हैण्डपम्पों के पानी में घातक स्तर की आर्सेनिक मात्रा है। 2013 में हैण्डपम्पों के बगल में शोधक यंत्र के रूप में जालीदार व टंकी वाले यंत्र लगाए गए पर यह सफल नहीं रहे और खराब हो गए। अब इनमें पानी फिल्टर नहीं होता। मजबूरन लोग दूषित पानी पी रहे हैं।’
गाँव में लोग आर्थिक तंगी के कारण यह जानकर भी कि हैण्डपम्पों के पानी में घातक आर्सेनिक तत्व हैं फिर भी पानी पीते हैं।
नौकरी के दौरान वह गाँव में नहीं रहे। रिटायर होने पर गाँव लौटे हैं। यहाँ आने पर मालूम हुआ कि हैण्डपम्प के पानी में आर्सेनिक तत्व है। इस पानी के प्रयोग से अक्सर उन्हें पेट दर्द की समस्या रहती है। पर डाक्टर सामान्य दवाएँ देकर वापस कर देते हैं। इससे बार बार यह बीमारी उन्हें और परिवार के लोगों को झेलनी पड़ती है।

महज खाना पूर्ति ही था फिल्टर लगाना

इन हैण्डपम्पों में लगाए गए फिल्टर का प्रायोगिक तौर पर बहुत सम्भव नहीं था। यानी जाली वाले व टंकी वाले फिल्टर में हैण्डपम्प से पानी भरा जाना था। इसके बाद इसके पानी के साफ हो जाने के बाद प्रयोग करना था। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में 20 से 25 मिनट का समय लगता था। लोगों ने इतना लम्बा वक्त लगता देख और अशिक्षा के कारण भी इसका प्रयोग छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि संस्थाओं से लेकर जिम्मेदारों ने भी फिल्टर लगाने के बाद उसकी देखरेख नहीं की। अब लोग मजबूरन आर्सेनिक युक्त पानी पी रहे हैं।
उनके शरीर में हमेशा तेज दर्द होता है। इसकी वजह आर्सेनिक युक्त पानी भी हो सकता है। लेकिन साफ पानी लाये भी तो कहाँ से।

पानी की टंकी को जमीन दे दी, लगी नहीं

गाँव के खराब पानी के कारण कुपोषण की समस्या बढ़ी है। 2000 आबादी और 1400 मतदाता वाले गाँव में कुपोषित बच्चों की संख्या चिन्ताजनक है। उन्होंने बताया कि हर तरफ से सिस्टम से निराशा ही मिल रही है। चुनाव जीते चार माह हो गए विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रीशियन कमेटी का अभी खाता नहीं खुला है। गाँव में पानी टंकी लगनी थी। जमीन चिन्हित कर दे दिया लेकिन अधिकारी चुप हैं।
उनके परिवार के लोग पेट दर्द से परेशान है। बड़ी बेटी तारा देवी (17) को उन्होंने हॉस्पिटल में दिखाया लेकिन बीमारी खत्म नहीं हुई।

…और खतरे के लाल निशान मिट गए

जापानी कम्पनी व एनजीओ ने ग्राम पंचायत के 50 प्रतिशत हैण्डपम्पों के पानी को जाँच में जानलेवा पाया था। हैण्डपम्पों पर लाल निशान लगाए थे और पानी पीने से प्रतिबन्धित किया था लेकिन अभी तक जो बचाव का फिल्टर लगाया है वह देखरेख के अभाव में चल नहीं सका।

कभी जाली खराब हुई और जल निगम को बताया तो उनके अधिकारियों ने यह कहकर हाथ खड़े कर लिये कि इसको दुरुस्त करना हमारा काम नहीं है। हम लोग मजबूर थे क्योंकि खामी दूर करना नहीं जानते।
मेरे हाथ व पैर में काले निशान बन गए हैं। डॉक्टर इसे आर्सेनिक युक्त पानी वजह बताते हैं।

जहर है गाँव का पानी लेकिन सब खामोश हैं

मेरे पास काफी गाँव हैं। मैं एक गाँव का डाटा कैसे बता सकता हूँ कि किसको क्या बीमारी है।

नेवादा गाँव का भी कुछ ऐसा ही है हाल

उनके घर के सामने वर्ष 2013 में जापान कम्पनी ने एक जालीदार फिल्टर लगाया था। हैण्डपम्प चलाने पर पानी को पहले फिल्टर में डालना था फिर टोटी के माध्यम से बाहर आये पानी का उपयोग होना था। यह फिल्टर लगने के छः माह बाद खराब हो गया। हमें पानी की जरूरत थी इसलिये हैण्डपम्प को फिल्टर से अलग कर दिया और अब उससे मुर्चा लगा पानी आता है जो बाल्टी में रखने के कुछ देर बाद पीला पड़ जाता है।
उन्होंने सालों से हैण्डपम्पों का पानी पीना बन्द कर दिया और अब कुआँ का पानी पी रहे हैं।

पीला पानी आता है क्या यही आर्सेनिक है

पानी रखने पर पीला हो जाता है लेकिन और कोई उपाय भी तो नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या यही आर्सेनिक है।
यहाँ के हैण्डपम्पों के पानी से स्मेल आती है। गला बैठ जाता है। लेकिन मैं अपना पानी बहराइच से थरमस में भरकर लाती हूँ।
उनके 200 लोगों के आबादी के मजरे में फिल्टर ही नहीं लगाया गया है।

जिम्मेदार झाड़ लेते हैं पल्ला

पूरी ग्राम पंचायत के लोग अशिक्षा के शिकार हैं। एनजीओ ने जो फिल्टर लगाए थे उनसे निकले पानी को प्रयोग करना सम्भव नहीं था। वह यह भी बतातीं हैं कि गाँव में लोग शरीर में दर्द से पीड़ित हैं। अधिकांश लोगों के पैरों में छाले पड़ गए हैं। लेकिन लोग उसे चर्म रोग मानकर किसी को बताते नहीं है।
आर्सेनिक की समस्या को डीएम व सीडीओ को बताया लेकिन निदान नहीं मिला। जल निगम के अधिकारी यहाँ लगाए गए फिल्टर से खुद का कोई लेना-देना की बात कहकर आज तक देखने नहीं आये।
परिसर में लगे हैण्डपम्प में लाल निशान लगाए गए थे। इस पानी का उपयोग नहीं होना था। फिल्टर के लिये एक टंकी भी लगाई गई जिसमें हैण्डपम्प से पानी भरना था और कुछ देर बाद पानी के साफ होकर बाहर निकलने पर पीना था। लेकिन बच्चे इसका लम्बे समय तक उपयोग अधिक मेहनत लगने के कारण नहीं कर सके।
तीन वर्ष से स्कूल में तैनात हैं इसके बाद से उनके दाँत में काले निशान हो गए हैं।

यह कहते हैं डॉक्टर

हम लोग चर्म रोग के एक्सपर्ट नहीं है। न ही कोई शख्स अब तक आर्सेनिक पानी से परेशान होकर यहाँ आया है। हाँ दाना और खुजली की शिकायत लेकर लोग आते रहते हैं जिससे उन्हें वही दवाएँ दे दी जाती है।

त्वचा रोग विशेषज्ञ

तीन वर्ष पहले जापान के एनजीओ के बुलावे पर वह गाँव गए थे इंफेक्टेड बताए गए 20 लोगों के बाल आदि लेकर कम्पनी के प्रतिनिधि जापान गए थे लेकिन रिजल्ट के बारे में जानकारी नहीं है।

सीएमओ ने कहा चेक करवाएँगे

मुझे बताया गया है कि बहराइच के अधिकांश क्षेत्रों का पानी आर्सेनिक युक्त है। चूँकि मैंने अभी एक सप्ताह पहले कार्य भार सम्भाला है। इस इश्यू पर भी सम्बन्धित विभागों से बात करुँगा। जो उपाय किये जाने हैं उनको हर हाल में कराऊँगा।

जिले के आधे गाँवों में आता है आर्सेनिक वॉटर

बहराइच जिले की 194 ग्राम पंचायत के 523 मजरों के पानी की वर्ष 2013 में परीक्षण हुआ था इसमें 50 फीसदी से अधिक आर्सेनिक तत्व पाए गए थे। 50 पीपीबी (पार्ट पर बिलियन) व उससे अधिक की मात्रा घातक है। उन्होंने बताया कि चेतरा गाँव में वर्ल्ड बैंक से एक पानी टंकी स्थापित होनी है। इसके अलावा नेवादा में गुणता प्रभावित स्कीम के अन्तर्गत पानी टंकी स्थापना की मंजूरी की दिशा में कार्य चल रहा है। यह भी बताया कि चेतरा के हैण्डपम्पों में 20 से 65 प्रतिशत व नेवादा में 63 से 96 प्रतिशत तक के आर्सेनिक तत्व पाए गए थे।
वर्ष 2008 में आर्सेनिक रिमूवल के लिये जापान की यूनिवर्सिटी और एक एनजीओ नेतेजवापुर ब्लाक में सर्वे किया था। इसकी रिपोर्ट विभाग को दी थी। आर्सेनिक रिमूवल के रूप में फिल्टर लगाए थे। यह फिल्टर लगाने के बाद जब से गड़बड़ हुआ तब से कोई आया ही नहीं। जिससे यह फिल्टर लम्बे समय कार्य नहीं कर सका है।

कोई हेल्थ सर्वे नहीं हो रहा

WHO के मानकों से कई गुना है आर्सेनिक का लेबल

फिल्टर सिस्टम के फेल होने की कई वजहें रहीं। उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग के अलावा सरकार का उदासीन रवैया भी इसका बहुत बड़ा कारण है। वह कहते हैं कि लोगों को पता है कि उनके गाँव में आर्सेनिक वॉटर आ रहा है बावजूद इसके लोग हैण्डपम्प का पानी पी रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को पता है कि गाँव में पानी से बड़ी समस्याएँ हो सकती है लेकिन सब-के-सब चुप हैं।

यह वजहे रहीं फेल होने की

TAGS
SCROLL FOR NEXT