शब्दकोश

Rain gauge in Hindi (वर्षामापी, वृष्टिमापी)

Author : इंडिया वाटर पोर्टल

वर्षामापी

आकाश से बरसने वाले पानी की मात्रा को नापने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला एक यंत्र जिसमें सामान्य रूप से 3 अथवा 8 इंच व्यास के मुख वाला कीप एक कांच के बर्तन पर लगा होता है। यह कांच का बर्तन एक अंशांकित बेलन के अंदर रखा होता है। कीप में गिरने वाला पानी इस बर्तन में एकत्रित होता रहता है जो वाष्पित नहीं हो पाता। एक निश्चित अवधि के अंतराल पर अंशाकित बेलन की सहायता से इसे नाप लिया जाता है तथा इसकी माप को मिलीमीटर अथवा इंचों में व्यक्त किया जाता है।

अन्य स्रोतों से

बाहरी कड़ियाँ:

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia):

शब्द रोमन में:

संदर्भ:

SCROLL FOR NEXT