कृषि

गिरिडीह में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने को विभाग गंभीर

Author : समशुल अंसारी

गिरिडीह जिले में कृषि विभाग फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए गंभीर है। चाहे वह धान की फसल हो या कोई अन्य जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि श्रीविधि से धान की खेती के कारण उत्पादकता में वृद्धि हुई है। विभाग भी इस ओर गंभीर है। इसी कड़ी में विभाग ने द्वितीय हरित क्रांति के तहत जिले के पांच ब्लाक पीरटांड़, बगोदर, जमुआ, तिसरी व देवरी को प्रस्ताव भेजा है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ चार सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जानी है। साथ ही कृषकों को अनुदान पर बीज खाद की भी व्यवस्था करायी जानी है। उनके अनुसार, सघन रूप से वैसे क्षेत्रों का चयन किया जाना है, जहां सिंचाई की सुविधा हो। जिला कृषि पदाधिकारी का मानना है ऐसे उपायों से जिले में खेती की उत्पादकता बढ़ेगी।

त्वरित दलहन विकास कार्यक्रम

कृषकों को अनुदान पर मिलता है उपकरण

SCROLL FOR NEXT