हरियाली जरूरी है-वातावरण के लिए भी और गृह-सज्जा के लिहाज से भी। ऐसे में अगर आप घर में न भी हों, तो सेल्फ ऑटोमेटिक ड्रिप सिस्टम पौधों को सूखने नहीं देगा।
कभी सोचा है कि अगर आपको किसी काम से 15, 20 या 40 दिनों के लिए बाहर जाना पड़े, तो उपके पौधों का क्या होगा ? क्या होगा अगर आप अपने परिवार के साथ 20 दिन की छुट्टी के बाद आएं और आपके पौधे मुरझाए हुए हों। अगर आप भी इस मुश्किल में हैं कि कैसे जाएं छुट्टियों में अपने पौधों को छोड़कर, तो अब बाजार में ऐसी तकनीक आ गई है, जिससे आप अगर एक महीने की छुट्टी पर भी हैं, तब भी पौधे नहीं सूखेंगे। यह टेक्नोलॉजी है ‘‘सेल्फ ऑटोमेटिक ड्रिप सिस्टम’’, जो 20 पौधों को 40 दिनों तक पानी दे सकता है।
सेल्फ ऑटोमेटिक ड्रिप सिस्टम बहुत ही जल्दी तैयार होने वाली उपयोगी तकनीक है। यह 25 लीटर का टैंक और बैटरी से चलने वाला स्वतंत्र और सुरक्षित उपक्रम है। इसमें 4 विकल्प होते हैं, जिन्हें आप 10, 20, 30 या 40 दिनों के हिसाब से सेट करके चला सकते हैं। इसका विशेष अंदरूनी उपक्रम स्वचालित है और पानी के दबाव को नियंत्रित करता है। बैटरी इलैक्ट्रॉनिक टाइमर और सोलेनाइड वॉल्व वैकल्पिक सुरक्षा और कम बैटरी की खपत करते हैं। इसमें एक बड़ा फिल्टर है, जो पौधों के लिए गुणवत्तायुक्त पानी प्रदान करता है। डबल सेक्शन रबर और कंडेंसेंशन के कारण यह आसानी से निकलता नहीं है तथा आपके घर में किसी भी जगह लग सकता है।
दिन | पानी की खपत | कुल पानी की खपत |
10 | 120 सीसी प्रतिदिन | 24 लीटर |
20 | 60 सीसी प्रतिदिन | 24 लीटर |
30 | 40 सीसी प्रतिदिन | 24 लीटर |
40 | 30 सीसी प्रतिदिन | 24 लीटर |
सेल्फ ऑटोमेटिक ड्रिप सिस्टम में एक सेंसर होता है, जो मिट्टी में नमी की मात्रा को देखता है। जब कभी पौधों में नमी कम होने लगती है, तो वह अपने आप ऑन हो जाता है और पौधो को ड्रिपर के जरिए पानी देता है। आप इसका इस्तेमाल जब घर पर है, तब भी कर सकते है, क्योंकि कई बार हम बेवजह पौधों में पानी देते हैं, जिससे पौधे मुरझा जाते हैं। इससे न सिर्फ पौधों को जरूरत के अनुसार पानी मिलेगा, बल्कि पानी की बर्बादी भी कम होगी।
TAGS |
self automated drip system, what is self automated drip system, self automated drip system wikipedia, self automated drip system wikipedia hindi, self automated drip system essay, self automated drip system in hindi, self automated drip system pdf, self automated drip system pdf in hindi. |