कृषि

मौसम की मार के बीच पिसती कृषि

कुमारी अर्चना और अतुल कुमार सिंह

देखने में आया है कि अनियमित वर्षा की वजह से धान की खेती कई इलाकों में बंद हो गई है। गेहूं की फसल भी अनियत हो गई है क्योंकि देर से वर्षा के कारण देर तक खेतों में काफी नमी रहती है। इसकी जग नई तरह की खेती के रूप में एसआरआई विधि सरकार की ओर से पेश की गई है।

SCROLL FOR NEXT