उत्तराखंड सरकार ने गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में बुधवार को बजट पेश किया। ये पहला अवसर है, जब गैरसैंण में किसी सरकार ने बजट पेश किया है। सरकार ने बजट के माध्यम से किसानों को पूरी तरह साधा है और होली से पहले ही किसानों की झोली को खुशियों के रंगों से भरने का प्रयास किया है। किसानों के हित में लाए गए इस बजट में केंद्र के बजट की ही झलक दिखती है। जिसमें केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के लिए बजट में ही 18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही गन्ना किसानों को भी राहत दी है, तो वहीं मत्स्य पालकों की आय दोगुनी करने और पशुचारा परिवहन योजना शुरू करने की घोषणा की है। सरकार ने गेहूं और धान की खरीद के लिए 2300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। तो वहीं जैविक खेती पर भरोसा जताते हुए जैविक कृषि विधेयक लागू किया है। इससे न केवल किसानों की आय दोगुनी होने की संभावना है, बल्कि उनकी जिंदगी में खुशियां भी आएंगी।
TAGS |
farming, uttarakhand farming, organic farming uttarakhand, agriculture uttarakhand, uttarakhand agriculture budget, uttarakhand agriculture budget 2020-21, uttarakhand farming budget, fishery uttarakhand. |