आने वाले दिनों में जिला व राज्य मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन तथा अनशन व भूख हड़ताल किया जाएगा। गाँधीवादी तरीके से अपना हक लेने के लिए जो भी बन पड़ेगा, समिति उसे करेगी। छोटी गंडकी नदी बचाओ अभियान समिति सरकार से माँग की है कि इस समस्या को दूर कर बारह हजार दलित-मुस्लिम परिवारों की आवाज सुनी जाए ताकि वे भी सम्मान की जिन्दगी जीते हुए समाज के अन्य तबकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इस मौके समिति की अध्यक्ष समीना खातून व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।