लेख

बादल फटना क्या होता है

इंडिया वाटर पोर्टल (हिन्दी)

पहाड़ी इलाकों में अकसर बरसात के मौसम में हमने बादल फटने की घटना के बारे में सुना होगा । कई बार लोगों के मन में सवाल होते हैं बादल फटना क्या होता है, क्योंकि बादल फटने के बारे में कई तरह की भ्रांतियां मौजूद है क्या बादल फटना किसी गुब्बारे के फटने के जैसे कोई घटना होती है । अपने इस वीडियो में हम आपको समझाएंगे कि बादल कैसे बनते हैं और बादल फटने के पीछे क्या वैज्ञानिक कारण होते है। बादल फटना बारिश का ही एक चरम रूप है जब किसी एक स्थान पर मूसलाधार बारिश होती है तो इस घटना को बादल फटना कहते हैं । मौसम वैज्ञानिक कौन है बादल फटने को दर्शाने के लिए कुछ मानक निर्धारित कर रखे हैं वो मानक क्या हैं उसकी पूरी जानकारी आपको हम इस वीडियो के माध्यम से देंगे । साथ ही साल 2013 में केदारनाथ में जो भारी बारिश हुई थी उसकी वजहें क्या थीं उसके बारे में भी हम आपको इस वीडियो के माध्यम से समझाएंगे।
 

SCROLL FOR NEXT