लेख

गंगा को साफ रखना जरूरी है

गंगा पीडिया


गंगा प्रदूषित हो गयी है क्योंकि जगह-जगह बांध बनाये जा रहे हैं, बिजली पैदा की जा रही है, सिंचाई के लिए दिया जा रहा है| हम लोग इसके विरोध में नहीं हैं हम लोग चाहते है गंगा को स्वच्छ रखा जाये और जहाँ-जहाँ बांध बने और उसमे जितनी पानी की आवश्यकता हो उतना ही दिया जाये और बाकि का पानी गंगा में डाल दिया जाये, जब से टिहरी बांध की स्थापना हुई है तब से सबसे ज्यादा समस्या पैदा हुई है| गंगा जी का स्रोत टिहरी बांध में चला जाता है और गंगा का पानी हमें नहीं मिल पाता है|
 

SCROLL FOR NEXT