लेख

गंगा समग्र सेमिनार, मार्च 2013

Author : गंगा समग्र

तिथि : --- मार्च 2013, शुक्रवार
स्थान : सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली


गंगा समग्र एक विस्तृत गैर राजनीतिक और देश भक्तों का ऐसा मंच है जो गंगा को निर्मल और अविरल बनाकर उसकी रक्षा करने के लिए तत्पर हैं। हम भारत की सभी नदियों को साफ-सुथरा देखना और करना चाहते हैं। हमारा विश्वास है कि यह मिशन तभी सफल हो सकता है जब सरकारों राजनीतिक दलों, चयनित प्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं और उनके वरिष्ठ नेता, किसान, कामगार, छात्र, युवा, महिलाएं, सामाजिक सांस्कृतिक संगठन, पर्यावरणीय समूह, वैज्ञानिक, व्यवसायी और मीडिया आदि सभी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

गंगा को बचाने की इस मुहिम में अपनी भागीदीरी सुनिश्चित करने के लिए मार्च 0---, 2013 को आप सभी सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में सेमिनार के लिए आमंत्रित हैं :

संपर्क
गंगा समग्र
सेंट्रल ऑफिस
दीनदयाल सेंटर
7- आई स्वामी राम तीर्थ नगर
नई दिल्ली, 110055
वेबसाइट : www.gangasamagra.in

कैम्प ऑफिस
फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली
फोन : 09999937747, 09953262526


SCROLL FOR NEXT