लेख

ग्रीन करियर: दूध उत्पादन में करियर

Author : पंचायतनामा टीम

ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों को उनकी आजीविका के साधनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती हैं। इन योजनाओं पर अनुदान का भी प्रावधान रखा गया है। किसान व आम ग्रामीण अनुदान प्राप्त कर आजीविका के साधनों को बेहतर बना सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि अनुदान की प्रक्रियाओं को जानें। पंचायतनामा के इस अंक में हम दूध उत्पादन करने वाले लोगों को योजनाओं और अनुदान पर जानकारी मुहैया करा रहे हैं।

दुग्ध-उत्पादन के लिए लें अनुदान

दुधारू मवेशी योजना

मिनी डेयरी (पांच दुधारू मवेशी के लिए)

मिनी डेयरी (दस दुधारू मवेशी के लिए )

केंद्र सरकार की भी हैं योजनाएं

पूरी जानकारी मुहैया कराना है जरूरी

इनसें लें मदद

सहायक निदेशक (गव्य)
SCROLL FOR NEXT