लेख

जल विज्ञानीय आंकड़ा संग्रहण एवं प्रक्रमण तकनीक

Author : रमाकर झा, करण कुमार सिंह भाटिया, आत्म प्रकाश

जल विज्ञानीय आंकड़ों के उचित तरीकों से संग्रहण एवं कुशल प्रक्रमण की जानकारी जल संसाधन वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों के लिए अत्यन्त आवश्यक है। आंकड़ों की अधिक से अधिक उपलब्धता, कुशल प्रबंधन एवं विश्लेषण से जल संसाधन एवं जलोपयोग के लिए विभिन्न परियोजनाओं, अभिकल्पनाओं एवं प्रबंधन का कार्य कम लागत में सुचारू रूप से किया जा सकता है।

प्रस्तुत प्रपत्र में आंकड़ा संग्रहण एवं प्रक्रमण तकनीक, जल विज्ञानीय आंकड़ों, (जल अपवाह, वर्षा, जल तल, अवसादन एवं मौसम विज्ञानीय आंकड़ों) के लिए संग्रहण एवं प्रक्रमण प्रक्रिया एवं इनके उपयोगों का अध्ययन किया गया है। उपरोक्त जल विज्ञानीय आंकड़ों के मापन के लिए स्थान के चुनाव का भी उल्लेख किया गया है।

इस रिसर्च पेपर को पूरा पढ़ने के लिए अटैचमेंट देखें

SCROLL FOR NEXT