जंगलिस्तान बचाने का अनूठा प्रयोग 
लेख

जंगल बचाने के लिए पेड़ पर डाला डेरा

Author : ग्रीनपीस इंडिया

ग्रीनपीस इंडिया के अभियानकर्ता ब्रिकेश सिंह इन दिनों महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक पेड़ पर डेरा डाले बैठे हैं। ब्रिकेश ने मध्य भारत के जंगलों में कोयला खनन के विरोध का यह अनूठा तरीका निकाला है। इस महीने की पहली तारीख (1st सितंबर) को इस पेड़ पर चढ़ने के बाद ब्रिकेश पूरा एक महीना यहीं पेड़ पर रहकर बिताएंगे।

जिस पेड़ पर ब्रिकेश अपना घर बनाकर रह रहे हैं वह तडोबा-अंधारी बाघ संरक्षण क्षेत्र के बफर जोन में स्थित है। यह पेड़ इस बात का प्रतीक है कि इन हरे-भरे जंगलों का विनाश अब दूर नहीं है।इस पेड़ के एक तरफ कोयला पावर प्लांट दिखता है तो दूसरी तरफ इस अभ्यारण के खूबसूरत जंगल। इस पेड़ के नीचे ढेर सारा कोयला छुपा हुआ है। फिलहाल यह खनन गतिविधियों से दूर है। अगर यहां खनन शुरू हुआ तो निश्चित तौर पर इससे यहां के हरे-भरे क्षेत्र, वन्य जीवों और इन जंगलों पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर समुदाय को गंभीर नुकसान उठाना पड़ेगा।

कोयला खनन से संकट में जंगल

हमारी सरकार इस साल अक्टूबर में (यूएन कन्वेनेशन ऑन बायोडायवर्सिटी, सीबीडी) यानी संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन का आयोजन कर रही है। यह स्वयं में बेहद हास्यास्पद है कि एक तरफ तो सरकार अपने देश में बचे-खुचे जंगलों की भी बलि देने को तैयार है और वहीं दूसरी तरफ जैव विविधता संरक्षण के लिए सम्मेलन का आयोजन कर रही है।

कोयला खनन के खिलाफ ब्रिकेश सिंह

ग्रीनपीस की मांग है कि कोयला घोटाले की जांच पूरी होने तक प्रधानमंत्री को सभी नए कोयला ब्लॉकों के आवंटन और खदानों की मंजूरी पर रोक लगा देनी चाहिए तथा जिस वन क्षेत्र में खनन नहीं किया जाएगा उसका सही-सही सीमांकन किया जाना चाहिए। अगर ग्रीनपीस द्वारा जंगल बचाने की इस मुहिम में आप उसके साथ हैं तो http://www.junglistan.org/actलिंक पर क्लिक करके याचिका पर हस्ताक्षर कीजिए।

ब्रिकेश सिंह

SCROLL FOR NEXT