कभी झारखंड के कई क्षेत्रों की लाइफ लाइन रही कोयल नदी अब सूखी पड़ी है 
लेख

मेदिनीनगर में पानी का हाहाकार, कोयल नदी से चैनल काट की जा रही आपूर्ति

Author : इंडिया वाटर पोर्टल

मेदिनीनगर,

भीषण गर्मी में पानी संकट गहरा गया है। इससे शहरवासी इन दिनों काफी परेशान हैं। कोयल नदी सूख चुकी है। पीएचइडी द्वारा बेलवाटिका पंपू कल में नदी में चैनल काटकर किसी तरह पानी की सप्लाई की जा रही है। वह भी अनियमित सप्लाई हो रही है।

नगर निगम की ओर से चार मई से टैंकर से सभी 35 वार्डो की जलापूर्ति सेवा शुरू की गई, परंतु टैंकर से जलापूर्ति योजना भी विफल साबित हो रही है। निगम की ओर से टैंकर से पानी आपूर्ति शुरूकिये नौ दिन हो चुके हैं,परंतु अभी भी कई वार्डो में टैंकर से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। वार्ड नंबर तीन की पार्षद शंकुतला देवी अपने वार्ड के लोगों

के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। इसके बावजूद भी इस वार्ड के लोगों को टैंकर से पानी नसीब नहीं हो पा रहा है।

कोयल नदी से चैनल काटकर किसी तरह की जा रही है पानी की आपूर्ति

टैंकर से 35 वार्डों में पानी सप्लाई की जा रही है

शहरी क्षेत्र में करीब एक हजार चापाकल है, जिसमें अधिकांश चापाकल के पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने के कारण पानी देना बंद कर दिया है। जिस वार्ड में एक-दो चापाकल ठीक है, वहां पर काफी सुबह से देर रात तक पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। कोयल नदी तट पर बसे लोग चुआंडी से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। हालांकि इस स्थिति से लोगों में भारी आक्रोश है।

SCROLL FOR NEXT