लेख

प्रदूषित झील पर अदालत ने जताई नाराजगी

Author : जनसत्ता डेस्क

मनोज कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कहा गया है कि तुगलकाबाद किले के निकट प्राधिकरण की भूमि पर वन क्षेत्र है और वहाँ स्थानीय निवासी रसायन का प्रयोग करके गैरकानूनी तरीके से कारखाने चला रहे हैं और उनका प्रदूषित कचरा, विषाक्त जल जंगल में बह रहा है जिससे कृत्रिम झील बन गई है।

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (जनसत्ता)।
SCROLL FOR NEXT