लेख

प्रधान व ग्रामीणों ने समझी जल संरक्षण व तालाबों की महत्ता

जीतेन्द्र कुमार गुप्ता


जिलाधिकारी उरई (जालौन) ने कदौरा ब्लॉक के ग्राम अकबरपुर इटौरा में जल संरक्षण पर कराए गए कार्यों का लोकार्पण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अच्छा काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गाँव के ऐतिहासिक तालाब (गुरु रोपण का तालाब) जो मुगल बादशाह अकबर द्वारा बनवाया गया था व अन्य तालाबों की महत्ता समझते हुए उनके पुनरुद्धार के लिये अागे आये, वहाँ के वर्तमान प्रधान अमित द्विवेदी इतिहास। जिनके द्वारा तालाबों की सफाई, मरम्मत एवं स्वच्छता की एक मुहिम चलाई गई जिसे कुछ दिक्कतों के बाद खूब जनसमर्थन मिला।

ग्रामीणों को जागरूक कर कराया मुगलकालीन ऐतिहासिक गुरू रोपण तालाब का पुनरुद्धार, कायम की स्वच्छता की मिसाल

विकास कार्यों में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया

SCROLL FOR NEXT