लेख

पर्यावरण से विश्वासघात क्यों

Author : विपिन कुमार

बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिये रचनात्मक दिशा प्रदान करनी होगी जिससे न तो पर्यावरण प्रदूषित हो और न ही आर्थिक सामाजिक विकास ही। हमें औद्योगीकरण के विकास को जारी रखते हुए यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पर्यावरण प्रदूषण कम से कम हो, अधिकाधिक छायायुक्त, फलयुक्त व इमारती लकड़ी वाले वृक्षों की रोपाई पर विशेष जोर देना चाहिए। वनों की अंधाधुंध कटाई पर सरकार को सख्ती बरतनी चाहिए, भूमि को बंजर होने से बचाने, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने तथा वन रोपन हेतु सिंचाई की व्यवस्था में सुधार के लिये सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए और योजना आयोग, पर्यावरण और वन विभाग, गैर परम्परागत ऊर्जा विभाग, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभागों के बीच ऐसा समन्वय हो कि ये तीनों विभाग पर्यावरण की सुरक्षा के लिये कृतसंकल्प हों।

परिणाम

कारक

समस्या

सुझाव

ग्राम-पो.- जैतपुर, थाना- बड़हिया, जिला- मुंगेर (बिहार)
SCROLL FOR NEXT