लेख

राजा मोरध्वज के किले में रोगों से मुक्ति प्रदान करता प्राचीन कुआं

संजीव कुमार

इस कुएं के पानी की यह खासियत है कि दाद, खाज, खुजली आदि के रोग इसके स्नान से दूर हो जाते है। क्षेत्रीय लोग एवं दूर-दूर से आये श्रद्वालु इस कुएं में स्नान करते हैं तथा रोगों से मुक्त होते हैं। इस गांव में अब भी अधिकांशतः घास-फूंस के छप्पर बने हुए है। ग्रामीण बताते है कि बाद में चलकर यहां बौद्ध धर्म का प्रचार हुआ। जिसमें काफी संख्या में लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हो गये।

राजा मोरध्वज के किले में ऐतिहासिक कुंआ

SCROLL FOR NEXT