पुस्तकें

आसपास रबी बीच में खरीफ

Author : घाघ और भड्डरी


आसपास रबी बीच में खरीफ।
नोन मिर्च डालके का गया हरीफ।।


शब्दार्थ- हरीफ- शत्रु, प्रतिद्वंदी।

भावार्थ- यदि किसान ने खरीफ की फसल के चारों तरफ रबी की फसल की बोवाई की है तो उसका शत्रु नमक मिर्च लगा कर उसे खा जायेगा अर्थात् पैदावार अच्छी नहीं होगी।

SCROLL FOR NEXT