Popular varieties of paddy in MP 
पुस्तकें

मध्य प्रदेश की जल्दी पकने वाली स्थानीय किस्में व उनकी पहचान

Author : इंडिया वाटर पोर्टल

अभी तक एकत्रित कुल 5368 देशी धान किस्मों में से 423 किस्में जल्दी पकने वाली पाई गई हैं, जो अपने क्षेत्र विशेष के वातावरण में 55 से 100 दिन के अंदर पकती हैं, ये किस्में लगभग 7.88 प्रतिशत पाई गई हैं। उनमें से अधिकांश किस्में 2 से 6 बालों के रूप में प्राप्त हुई थी जिनमें कुछ भिन्नता भी संभव है, उनकी विभिन्न विशेषताओं के लिये अध्ययन किया जा रहा है। इनमें से कुछ को विपुल उत्पादन के लिये चुन लिया गया है।

चूँकि इनका जनन द्रव्य (Germ plasm) उनके स्थानीय वातावरण में अनुकूल पाया जाता है जैसे- सूखा प्रतिरोधक, कीट एवं रोग निरोधक, स्थानीय पसंद एवं आधारिक भूमि की उर्वरा शक्ति की स्थिति आदि। किसान इनकी खेती करना इसलिये पसंद करते हैं क्योंकि इनसे, यहाँ तक कि विपरीत परिस्थितियों में भी एक सुनिश्चित स्तर का उत्पादन प्राप्त हो जाता है। यदि इनके लिये प्रसार कार्यकर्ताओं का उचित मार्गदर्शन एवं उन्नत कृषि पद्धतियाँ अपनाई जाएँ तो इनमें से प्रत्येक किस्म विपुल उत्पादन का रूप ले सकती है। इन किस्मों के प्रमुख विशेषताओं की जानकारी अभी केवल उन्हीं लोगों तक सीमित है जो इन किस्मों को बोते हैं, लेकिन परिचित वातावरण में उनका प्रसार बहुत ही सीमित है क्योंकि उनके परिचायक विशेषताओं के ज्ञान का अभाव और उनके शुद्ध बीज प्रदान करने के संगठन का अभाव है। अपने क्षेत्रों में स्थित बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र, विस्तार कार्यकर्ताओं की मदद से इन किस्मों के बीच प्रगुणन का कार्य अच्छी तरह से सम्पन्न किया जा सकता है।

इन किस्मों से चुनी गई विपुल उत्पादक किस्मों का न्यूकिलियस (Nucleus) एवं आधार बीज अनुकूलता धान अनुसंधान केन्द्र बरोंडा (रायपुर) से प्राप्त किया जा सकता है।

निर्धारित क्षेत्रों में निश्चित जातियों के प्राकृतिक वितरण (Pattern of distribution) से उनकी विशिष्ट खेती के संबंध में ज्ञात होता है जैसे- अन्तर्वेद किस्म की खेती पन्ना, दमोह एवं जबलपुर के कुछ विकासखंडों में होती है। उनमें से अधिकांश असंवेदनशील (Insensitive) किस्में पाई गई हैं जो गर्मी के मौसम के लिये भी उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं साथ ही साथ दो एवं तीन फसलें भी लेना संभव हो सकेगा। इन किस्मों के पहचानने के लक्षणों का विवरण आगे दिया गया है।

आमगौर (ए-186)


सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

85 से 90 दिन

शूकिका (Spikelet) :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

लघु अण्डाकार

विशेष गुण :

हल्का सुगंधित

आटिया (ए-25)


बस्तर जिले के वस्तानार विकासखंड में एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

70 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, अम्बर पीला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

अग्निचार (ए-173):


छिन्दवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, कुछ सफेद

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

अमरज्योति (ए-203) :


मण्डला जिले के बिछिया विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, धारियों के साथ हल्का लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

विशेष गुण :

बहुत हल्का सुगंधित

अन्जनिया (ए-55) :


बिलासपुर जिले के पडरिया विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मध्यम

बीज के शिखर का रंग (Apiculus colour) :

रंगीन

अन्जनिया (ए-80) :


रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

आसाम चूड़ी (ए-147)


बस्तर जिले के फरसगाँव विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम बारीक

अन्तर्वेद [स्थानीय] (ए-29) :


पन्ना जिले के पावई विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम बारीक

अन्तर्वेद (ए-30)


पन्ना जिले के शाह नगर विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

अन्तर्वेद (ए-31)


जबलपुर जिले के रीठी विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

अन्तर्वेद (ए-32)


जबलपुर जिले के मझौली विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

प्रवर्ग - अ (Eco-type) :

शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी लाल

प्रवर्ग - ब (Eco-type) :

शूकिका : सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम बारीक

अन्तर्वेद (ए-170)


जबलपुर जिले के पाटन विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

अन्तर्वेद (ए-213)


दमोह जिले के दमोह विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम बारीक

विशेष गुण :

हल्का सुगंधित

अन्तर्वेद (ए-217)


दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 से 90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

अन्तर्वेद (ए-218)


दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

अन्तर्वेद (ए-215)


दमोह जिले के दमोह विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

अन्तर्वेद (ए-219)


दमोह जिले के जेवरा विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

अन्तर्वेद (ए-233)


पन्ना जिले के पावई विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

प्रवर्ग (इकोटाइप) - अ

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

प्रवर्ग (इकोटाइप)-


शूकिका (Awn-tipped) :

नोक सींकुरनुमा सुनहरी लाल

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

अन्तर्वेद (ए-234)


पन्ना जिले के शाहनगर विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

प्रवर्ग - अ

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

प्रवर्ग - ब

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

बाबाधान (बी-145)


पन्ना जिले के अजयगढ़ विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

प्रवर्ग - अ

शूकिका :

सींकुरदार, सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम बहुत बारीक, सुगंधित

प्रवर्ग - ब

शूकिका :

सींकुर रहित, कुछ सफेद

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

बादलफूल (बी-107)


सीधी जिले के सिहावल विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, कुछ सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम बारीक

बादलफूल (बी-555)


जबलपुर जिले के बड़वारा विकासखंड से एकत्रित की गई है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये वह अनुकूल पाई जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 से 100 दिन

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, हल्का लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम, सुगंधित

बीज का शिखर (Apiculus) :

रंगीन

बादशा भोग (बी-486)


बस्तर जिले फरसगाँव विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका (Light Chocolate) :

सींकुर रहित, हल्का कत्थई रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक (बी) सुगंधित

बानको (बी-257)


रायपुर जिले तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम (कुछ अंतर के साथ)

बानको (बी-305)


रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बैकोनी (बी-348)


रायपुर जिले के अमनपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बारंगी (बी-66)


बस्तर जिले के दरमा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन, विशिष्ट नहीं

बारंगी (बी-89)


बस्तर जिले के बस्तानार विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, मटमैला, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन

बैहागुन्डा (बी-101)


बस्तर जिले के बीजापुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला, गहरी धारियों के साथ

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

बारीक बकिया (बी-138)


छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

लम्बा-बारीक कुछ दाने घुमाव और गड्ढ़े साथ

बांसमतिया (बी-551)


जबलपुर जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

बकिया (बी-554)


जबलपुर जिले के रीठी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बाकल (बी-612)


रायगढ़ जिले के सारंगपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

कभी कभी नोक सींकुरनुमा, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

लम्बा मध्यम

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

कभी-कभी नोंक सींकुरनुमा, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम मोटा

बाकल (बी-615)


रायगढ़ जिले के खिलचीपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 95 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

कभी कभी सींकुरदार, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम मोटा

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम मोटा

बाकल (बी-613)


रायगढ़ जिले के सारंगपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 95 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

लम्बा मध्यम

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम मोटा

बसंत (बी-699)


दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बसंत (बी-700)


दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बड़ी धौरा (बी-702)


दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

लम्बा बारीक

दो टाइप – (ए)

दाने का शिखर रंगीन
(बी) दाने का शिखर रंग रहित, दाना कुछ मुड़ा हुआ

बटरो (बी-636)


मण्डला जिले के नैनपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

चावल का उदर (Abdomen) :

सफेद, टूटने का गुण

बटरो (बी-703)


दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

फीका रंगीन

बटरु (बी-685)


दमोह जिले के दमोह विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

विशिष्ट उदर (Prominent Abdomen) :

सफेद

बटरु (बी-686)


दमोह जिले के दमोह विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

चावल का प्रारूपिक उदर (Typical Abdomen) :

सफेद

बटरु (कतकऊ) (बी-694)


टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

75 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन

चावल का उदर :

सफेद

बटरी (बी-695)


टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, कभी-कभी नोक सींकुरनुमा भूसा सामन रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

चावल का उदर :

सफेद, विशिष्ट

बारीक बटरो (केतकऊ) (बी-692)


टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, कुछ सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बारीक भदैनू (बी-690)


टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

60 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक (ए)

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, कुछ सफेद

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम बारीक

बटरी (भदैनू) (बी-691)


टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

75 दिन

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, कुछ सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बासपत्री (बी-728)


रायपुर जिले के गरियाबंद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

बीज का शिखर :

रंगीन

अफलित तुष (Sterileglume) :

रंगीन

बंगला (बी-485)


बस्तर जिले के फरसगाँव विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, बहुत हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

बहुत हल्का रंगीन

बारगी (बी-487)


बस्तर जिले के फरसगाँव विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का भूसा समान रंग

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम (बहुत कड़ा दाना)

बीज का शिखर :

फीका रंगीन

बावई बूटा (बी-32)


बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बहुत बारीक

बेवरा (बी-299)


रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का कत्थई विशिष्ट धारियों के साथ

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बेवरा (बी-256)


रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का कत्थई विशिष्ट धारियों के साथ

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बेनीकाट (बी-190)


बिलासपुर जिले के पडरिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, मटमैला भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

भाटा अजान (बी-748)


रायपुर जिले के फिंगेश्वर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

70 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीली

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मोटा

बीज का शिखर :

रंगीन

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन

भाटा सफरी (बी-250)


रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

भाटा सफरी (बी-290)


रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

भाटा (बी-233)


बस्तर जिले के नारायणपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

60 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

चावल का उदर :

सफेद

भाटा कबरी (बी-237)


बस्तर जिले के नारायणपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

65 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसे पर भूरे धब्बे

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

भागी (बी-35)


बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

नोक सींकुरनुमा, भूरा (ललछौहा धारिया)

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

भाटा मोकड़ों (बी-27)


बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन

चावल का उदर :

सफेद

भोकड़ों (बी-154)


बस्तर जिले के मांकड़ी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

हल्का रंगीन

भदेलवा (बी-442)


बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

कभी-कभी नोक सींकुरनुमा, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

भाटाफूल (बी-146)


जबलपुर जिले के सिहोरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन

अफलित तुष :

हल्का रंगीन

भदैली (बी-430)


शहडोल जिले के व्योहारी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

भादो कांकेर (बी-651)


रायपुर जिले के सरायपाली विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, प्रारूपिक सुनहरी रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम मोटा

चावल का उदर :

विशिष्ट सफेद

बीज का शिखर :

रंगीन

भदेनू (बी-689)


टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, कुछ सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

भाठा गोयन्दी (बी-726)


रायपुर जिले के गरियाबंद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

55 से 60 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, कुछ सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

सफेद अण्डाकार

भाटा गोयन्दी (बी-730)


रायपुर जिले के गरियाबंद विकासखंड से एकत्रित की है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

60 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, कुछ सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

सफेद अण्डाकार

भाटा खरखोली (बी-732)


रायपुर जिले के गरियाबंद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसे पर भूरे धब्बे

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

चावल का उदर :

सफेद

भाटा लुचई (बी-734)


रायपुर जिले के नगरी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

भाटा सुल्टी (बी-191)


बिलासपुर जिले के कटघोरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद
<>छोटा मध्यम (बी)

बिनजो (बी-160)


बस्तर जिले के अन्तागढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

बोदा बीचा (बी-20)


बस्तर जिले के बस्तानार विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मध्यम (गोल से दाने)

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, सफेद विशिष्ट धारियों के साथ

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा मध्यम खांचेदार चावल

बोदल (बी-27)


बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

कभी-कभी नोक सींकुरनुमा , हल्का सुनहरी पीला गहरी भूरी धारियों के साथ

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, गहरी भूरी धारियों के साथ, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा-मोटा

बीज का शिखर :

रंगीन, कम प्रतिशत में दाने खांचेदार

बोदरिया (बी-334)


रायपुर जिले के गरियाबंद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

बोड़ी (बी-36)


बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसे पर भूरे धब्बे

चावल का उदर :

सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

ब्योरा (बी-255)


रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ हल्का लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

फीका रंगीन

चिनगी (सी-245)


सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, मटमैला भूरा

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

चिपड़ा (सी-206)


सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

चावल का उदर :

सफेद

चिरई खाजा (सी-234)


सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

85 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम मध्यम

चावल का उदर :

सफेद

चिरई नरवी (सी-87)


बस्तर जिले के नारायणपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बहुत बारीक

चितर बोटी (सी-7)


बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

चितर बोटी (सी-3)


बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

चकर भाठा (सी-144)


छतरपुर जिले के राजनगर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

प्रारूपिक चावल का उदर :

सफेद, हल्का सुगंधित, खांचेदार चावल

चमरा कन्हाई (सी-7)


बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मध्यम (ए)

बीज का शिखर :

रंगीन, कुछ फैला हुआ

अफलित तुष :

रंगीन

चिंगार (सी-14)


रायपुर जिले के देवभोग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुरदार, काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

अफलित तुष :

सफेद

चिंगा (सी-65)


बस्तर जिले के अन्तागढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन

चिंगली (सी-190)


बालाघाट जिले के किरना विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

70 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम मध्यम

कास 116 (सी-133)


होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

चुहका (सी-220)


राजनांदगाँव जिले के चौकी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

60 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन

चिपड़ा (सी-282)


बालाघाट जिले के परसवाड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

बीज का शिखर :

हल्का रंगीन

चावल का उदर :

सफेद

चिपड़ा (सी-281)


बालाघाट जिले के परसवाड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

बीज का शिखर :

हल्का रंगीन

दही बीजो (डी-491)


रायपुर जिले के गरियाबंद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

60 से 70 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

दशहरा मटिया (डी- 17)


रायपुर जिले के देवभोग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

मटमैला सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

दशहरा मटिया (डी- 20)


रायपुर जिले के देवभोग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

लम्बा-मध्यम

बीज का शिखर :

हल्का रंगीन

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

गहरा लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

डाट फल्ली (डी- 449)


सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 95 दिन

शूकिका :

कभी-कभी नोंक सींकुरनुमा, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

चावल का उदर :

सफेद

डवर (डी- 106)


सिवनी जिले के पडरिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सीकुरदार, गहरी काली विशिष्ट धारियां

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

देशी (डी- 293)


होशंगाबाद जिले के खिड़किया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मोटा

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

देशीधान (डी- 314)


बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

देशी करधना (डी- 285)


गुना जिले के चाचोड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

75 से 80 दिन

शूकिका :

नोक सींकुर नुमा

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

देशी सफेद (डी- 286)


गुना जिले के चाचोड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

75 से 80 दिन

शूकिका :

सींकुरदार मिट्टी समान बनावट के साथ, भूसा रंगीन

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

लम्बा-मोटा

देशी (स्थानीय) (डी- 169)


मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम, हल्का सुगंधित

धांवर (डी- 77)


बस्तर जिले के मांकड़ी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

60 से 65 दिन

शूकिका :

सींकुरदार, काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा मोटा

धौर (डी-435)


राजनांदगाँव जिले के चौकी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

लम्बा-मध्यम

डिहूला (डी- 41)


सीधी जिले के रामपुरनेकि विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसे पर भूरे धब्बे

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

डिहूला (डी- 307)


शहडोल जिले के व्योहारी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 से 100 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसे पर भूरे धब्बे

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

डिहूला (डी- 409)


शहडोल जिले के अभरपाटन विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसे पर हल्के भूरे धब्बे

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मध्यम

दिल बक्सा (डी- 44)


सतना जिले के मैहर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

85 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

बीज का शिखर :

रंगीन

डोंगर मनक (डी- 109)


बिलासपुर जिले के पडरिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मध्यम

दुबराज (डी- 134)


दुर्ग जिले के नवागढ़ विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुरदार, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बहुत बारीक, सुगंध रहित

दुबराज (डी- 341)


बस्तर जिले के फरसगाँव विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

धुंधला सफेद, बहुत हल्के लाल, रंग के साथ

चावल की श्रेणी :

मध्यम बारीक, सुगंध रहित

दुबराज की रगजा (डी- 494)


रायपुर जिले के गरियाबंद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मध्यम (सी)

बीज का शिखर :

रंगीन

अफलित तुष :

रंगीन, बहुत हल्का सुगंधित

दुध करन (डी- 50)


पन्ना जिले के गुनौर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

85 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

लम्बा-मध्यम

डंवर धान (डी- 504)


रायपुर जिले के नगरी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुरदार, काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

डोकरा मेंछा (डी-507)


रायपुर जिले के नगरी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुरदार, सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मोटा, चावल खांचेदार

डोडना (डी- 521)


बालाघाट जिले के परसवाड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, गहरा लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

चावल का उदर :

सफेद

ई.बी. 17 (ई.- 1)


बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

ई.बी. 17 (ई.- 13)


सिबनी जिले के सिबनी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, बहुत हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

असिंचित क्षेत्र के लिये विशेष रूप से इसकी खेती पसंद की जाती है।

फारा (एफ- 1)


बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

फारा (एफ- 2)


बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

60 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, गहरा काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटा-मोटा

फारम (एफ- 6)


पन्ना जिले के गुन्नौर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुरदार, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

फुलिया (एफ- 3)


रायपुर जिले के देवभोग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुरदार, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा अण्डाकार

गंधक (जी- 321)


रायपुर जिले के फिंगेश्वर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

गन्धो धान (जी- 311)


राजनांदगाँव जिले के चौकी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा मध्यम

चावल का उदर :

सफेद, सुगंधित

गंगा पुरिहा वरही (जी- 189)


रायपुर जिले के कांसावेल विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

गंजो (जी- 25)


रायपुर जिले के देवभोग विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

गन्ना [स्थानीय] (जी- 48)


पन्ना जिले के पावई विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

75 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, धारियों के साथ लाल

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

घघई बूटा (जी- 11)


बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, लाल (लेमा चोंचदार)

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बहुत बारीक, चावल थोड़ा घुमावदार

गोंदल (जी- 177)


छतरपुर जिले के राजनगर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

मटमैला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

गोंदो धान (जी- 20)


बस्तर जिले के वसावन्ड विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, गहरा लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा बारीक

गुलाबकली (जी- 45)


सीधी जिले के सिहावल विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

75 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक, हल्का सुगंधित

गुरमटिया (मंझली) (जी- 15)


रायपुर जिले के पिथौरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

हल्का रंगीन

गुरमटिया (जी- 292)


दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

चावल का उदर :

सफेद

बीज का शिखर :

हल्का रंगीन

प्रवर्ग – ब:

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला
चावल का रंग : सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

हंसा (एच-119)


बालाघाट जिले के परसवाड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

75 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

गहरा लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

हरदगुड़ी (एच- 59)


सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मध्यम (सी) सरगुजा जिले में बहुत लोकप्रिय किस्म

हरदगुड़ी (एच- 105)


दमोह जिले के जबेरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, विशिष्ट धारियों के साथ गहरा लाल

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मोटा

हरदी बीजो (एच- 111)


रायपुर जिले के गरियाबंद विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

60 से 65 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मध्यम

हरी शंकर (एच- 55)


रायपुर जिले के सरायपाली विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, गहरा लाल

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

हसलो देशी (एच- 112)


रायपुर जिले के बसना विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मोटा

जगन्नाथ (देशी) (जे- 87)


रायपुर जिले के भाटापारा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

झींना (जे- 94)


होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड से एकत्रित की है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

अफलित तुष :

रंगीन

बीज का शिखर :

रंगीन

झुलार (जे- 29)


जबलपुर जिले के सीहोरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुरदार, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

झिनी (जे- 93)


होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

झुलार (जे- 189)


पन्ना जिले के शाहनगर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

प्रवर्ग : - अ 1 :

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

लम्बा बारीक

प्रवर्ग : - अ 2 :

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम बारीक

प्रवर्ग : - ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

कदम फूल (के- 20)


बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, गहरा लाल

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मध्यम (बी)

कदम फूल (के- 13)


बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, गहरी लाल

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मध्यम (बी)

कदम फूल (के- 129)


जबलपुर जिले के सिहोरा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, गहरा लाल

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

छोटे से छोटा बारीक

कजरू (के- 513)


जबलपुर जिले के कुन्दम विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

70 से 75 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, काला

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

कोजरू (के- 516)


जबलपुर जिले के कुन्दम विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

70 से 75 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी लाल

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-मध्यम

कजरू (के- 518)


जबलपुर जिले के कुन्दम विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 दिन

प्रवर्ग – अ 1 :

शूकिका :

सींकुर रहित, मटमैला भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक

बीज का शिखर :

रंगीन, फैला हुआ हल्का सुगंधित

प्रवर्ग – अ 2 :

शूकिका :

सींकुर रहित, मटमैला भूसा समान रंग

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

बीज का शिखर :

रंगीन, फैला हुआ हल्का सुगंधित

प्रवर्ग – ब :

शूकिका :

सींकुर रहित, मटमैला भूसा समान रंग

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

बीज का शिखर :

रंगीन, सुगंध रहित

काकड़ों (के- 33)


बस्तर जिले के वकावण्ड विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

प्रवर्ग – अ :

शूकिका :

सींकुर रहित, प्रारूपिक सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

प्रवर्ग – ब 1 :

शूकिका :

सींकुर रहित, प्रारूपिक सुनहरी पीला

चावल का रंग :

हल्का भूरा रंग सफेद काले रंग के साथ मिश्रित

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

प्रवर्ग – ब 2 :

शूकिका :

सींकुर रहित, प्रारूपिक सुनहरी पीला

चावल का रंग :

भूरा रंग सफेद काले रंग के साथ मिश्रित

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

ककेरा (के- 184)


बिलासपुर जिले के पड़रिया विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, मटमैला भूसा समान रंग

चावल का रंग :

लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

काकेरी (के- 590)


सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

95 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सफेद

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मोटा

काकेरी हल्की (के- 585)


सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

85 से 90 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

काकेरी (के- 543)


सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

काकड़ो (के- 19)

बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

80 से 85 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, हल्का सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

मध्यम-मध्यम

काको (के- 66)


बस्तर जिले के ऊसर विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, सुनहरी पीला

चावल का रंग :

धुंधला सफेद

चावल की श्रेणी :

छोटा-बारीक

कालामाली (के- 298)


बस्तर जिले के सुकम विकासखंड से एकत्रित की गयी है और वहाँ के स्थानीय वातावरण के लिये अनुकूल पायी जाती है।

उस क्षेत्र में पकने की अवधि :

90 से 100 दिन

शूकिका :

सींकुर रहित, भूसा समान रंग थोड़ा घुमावदार

चावल का रंग :

गहरा लाल

चावल की श्रेणी :

मध्यम-बारीक चावल थोड़ा सा घुमावदार

चावल>

 

TAGS

Madhya pradesh in hindi, varieties of locally grown paddies in hindi, high yield varieties in hindi, varieties immune to drought in hindi, aamgaura (A-186) in hindi, aatiya (A-25) in hindi, agnichar (A-173) in hindi, amarjyoti (A- 203) in hindi, anjaniya (A-55) in hindi

SCROLL FOR NEXT