पुस्तकें

नर्मदा के जीव-जन्तु खतरे में

Author : प्रमोद शर्मा

जबलपुर। करीब 50 सालों से किए जा रहे शोध ने यह स्पष्ट कर दिया कि नर्मदा नदी में पाए जाने वाले मेंढक और मछलियों सहित अन्य जीव-जंतुओं की कई प्रजातियों का अस्तित्व ही नहीं बचेगा। नदी पर बांध, प्रदूषण, बसाहट, जंगलों की कटाई का सिलसिला यदि नहीं थमा तो अगले 25 सालों में इस नदी की जैव विविधता पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इसमें 200 से ज्यादा प्रजातियां लुप्तप्राय कगार पर पहुंच चुकी हैं। जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआई) द्वारा संभवत: यह सबसे लंबा शोध कार्य है।

प्रजातियां विलुप्ति की ओर

यहां हुए सर्वे

-डॉ. कैलाशचंद्रा, शोधकर्ता, डायरेक्टर, जेडएसआई

बांध प्रमुख वजह

नष्ट होने के कारण

SCROLL FOR NEXT