पेयजल

इन्सेफलाइटिस के लिये बड़े अभियान की जरूरत

डॉ. आर. एन. सिंह

हाल ही में गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत पर राष्ट्रीय स्तर पर हो-हंगामा शुरू हो गया था। ऐसा शायद इसलिये हुआ क्योंकि यह घटना मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में हुई। ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी पर भी चर्चा की गयी। यह घटना वर्ष 2005 में हुई उस घटना की पुनरावृत्ति थी, जिसमें हर घंटे एक बच्चे की मौत हुई थी। मैंने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि प्रत्येक वार्ड को दो ऑक्सीजन विभाजक उपकरण उपलब्ध कराया जाए, जो ऑक्सीजन को कमरे में ही केंद्रित कर सके।

जापानी इन्सेफलाइटिस

लक्षण :
इलाज :
वैक्सीन :
रोकथाम :

इंटेरो-वायरल इन्सेफलाइटिस

लक्षण :
इलाज :
वैक्सीनेशन :
रोकथाम :

स्क्रब टायफूस

लक्षण :
इलाज :
वैक्सीनेशन :
रोकथाम :
(लेखक इन्सेफलाइटिस इरैडिकेशन मूवमेंट के चीफ कैंपेनर हैं। इन्सेफलाइटिस इरैडिकेशन मूवमेंट स्व-पोषित अभियान है जिसे वर्ष 2005 में शुरू किया गया था।)

(अनुवाद – उमेश कुमार राय)
SCROLL FOR NEXT