जल के लिए बजट 2020 
पेयजल

जल के लिए बजट 2020

इंडिया वाटर पोर्टल

"जल है तो कल है", अब इस विचार पर कार्य करने का समय आ गया है अगर अब मानव आने वाले भविष्य के बारे में नहीं सोचेगा तो जिस तरह उद्योगीकरण  और शहरीकरण दिन ब दिन विकसित हो रहा है। वह मानव के लिए अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है। उद्योगीकरण और शहरीकरण की वजह से जो धरती को पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से भूजल स्तर कम हो रहा हैं।

SCROLL FOR NEXT