पर्यावरण

उत्तराखण्ड में वनाग्नि के कारण

Author : अरण्य रंजन, प्रियव्रत शतपथी


गत वर्ष के उत्तराखण्ड के वन फरवरी माह से जुलाई प्रथम सप्ताह तक जलते रहे हैं, और बढ़ा वन क्षेत्र खतरे की जद में आया है। तेजी से फैली जंगल की आग ने आपदा का रूप धारण करके 9 लोगों के जीवन को लील लिया जो अक्सर मानवीय हस्तक्षेप से अधिक फैलती और आग का पैमाना कम नहीं हो पाता है। इस वर्ष उत्तराखण्ड में वनाग्नि की भयावहता ने खतरनाक स्तर छुआ और वनस्पति, जीवों को नुकसान पहुँचाया व मानव जीवन भी खतरे में पड़ा।

उत्तराखण्ड में वनाग्नि के सम्भावित कारण
क्या लोग और प्रकृति ही मात्र जिम्मेदार हैं

जंगल की आग का प्रमुख कारण भू-तृष्णा

इमारती लकड़ी माफिया जंगल की आग से लाभान्वित हो रहे हैं।

वनाग्नि संकट से जूझता हिमालय उत्तराखण्ड

(इस पुस्तक के अन्य अध्यायों को पढ़ने के लिये कृपया आलेख के लिंक पर क्लिक करें।)

1

क्या होती है वन प्रकृति

2

वनाग्नि और इसके प्रभाव

3

उत्तराखण्ड में वनाग्नि के कारण

आगोन्मुखी चीड़ के जंगल से आग का खतरा

यह वन विभाग द्वारा साजिश का स्पष्ट मामला है

यह एक प्राकृतिक घटना नहीं है

वनवासी स्वयं के जंगलों में आग नहीं लगा सकते

कौन अपराधी है और किसे दोष दें

वन के संरक्षण में समुदाय को अलग-थलग किया गया

बदलते हुये मौसम ने जंगल की आग को बढ़ावा दिया

मानव और जानवरों के संघर्ष से शिकारियों को लाभ

वन विभाग में तकनीकी कठिनाइयाँ

जंगल में बढ़ती आग से निवारण हेतु संस्तुतियां

TAGS

forest fire causes in Hindi, forest fire in india in Hindi, forest fire in uttarakhand in Hindi, forest fire in Hindi, forest fire effects in Hindi, forest fire causes and effects in Hindi, causes of forest fires in points in Hindi, forest fire definition in Hindi, forest fire prevention in Hindi language, forest fire causes and effects in Uttarakhand, forest fire effects in Hindi, causes of forest fires in points in Hindi, prevention of forest fire information in Hindi, causes of forest fire information in Hindi, causes of forest fire in india in Hindi language, forest fire information in Hindi, natural causes of wildfires in Hindi language, Forest Fire in hindi wikipedia, Forest Fire in hindi language pdf, Forest Fire essay in hindi, Definition of impact of Forest Fire on environment in Hindi, impact of Forest Fire on human life in Hindi, impact of Forest Fire on humans ppt in Hindi, impact of Forest Fire on local communities in Hindi, information about Forest Fire in hindi wiki, Forest Fire prabhav kya hai, Essay on jangal ki aag in hindi, Essay on Forest Fire in Hindi, Information about Forest Fire in Hindi, Free Content on Forest Fire information in Hindi, Forest Fire information (in Hindi), Explanation Forest Fire in India in Hindi, jangal ki aag ke bare me (in Hindi),

SCROLL FOR NEXT