Water track at Livelihoods India Summit का आयोजन  
पर्यावरण

अर्घ्यम द्वारा दिल्ली में "Water track at Livelihoods India Summit” का आयोजन

Water track at Livelihoods India Summit

Author : शिवेंद्र

पिछले कई सालों से जल एवं पर्यवारण पर काम करनीं वाली संस्था अर्घ्यम दिल्ली में 17-18 जनवरी को "Water track at Livelihoods India Summit”  का आयोजन करने जा रही है। जिसमें जल और उसके आयामों में काम करने वाले सरकारी तंत्र के वर्कर, उनकी आजीविका बातचीत के केंद्र में होगा। जो एक तरह से स्वास्थ्य सेक्टर के आशा-वर्कर की तरह या जैसा है,यानि जल सेक्टर में भी कोई इंसेंटिव-नियमित-प्रशिक्षित वर्कर हो जो कि आईडिया और योजनाओं को धरातल पर उतार सके साथ ही समाज के नियमित संपर्क में रह सके। इस कार्यक्रम में जल सुरक्षा में काम करने वाले विशेषज्ञयो के अलावा भारत सरकार से जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की सचिव देबाश्री मुखर्जी और कॉर्पोरेट सेक्टर, गैर-सरकरी संस्था ,वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल होकर अपना अनुभव साझा करेगें। दो दिन चलने वाले कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए संग्लन कर दिया गया है।

SCROLL FOR NEXT