Events

निमंत्रण

Author : admin

इंडिया वाटर पोर्टल हिंदी

का उद्घाटन समारोह 18 नवम्बर को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर

जल संसाधन राज्य मंत्री

मुख्य अतिथि के रूप में और मुख्य वक्ता के रूप में

अनुपम मिश्र

उपस्थित होंगे।

रोहिणी नीलेकणी

समारोह की अध्यक्षता करेंगी। सुबह के सत्र में औपचारिक उद्घाटन और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और दोपहर के सत्र में विभिन्न संगठनों और विशेषज्ञों के साथ पानी के संदर्भ में प्रौद्योगिकी के साझा प्रयोग पर चर्चा करने की योजना है। कार्यसूची और अन्य विवरण शीघ्र ही प्रकाशित किए जाएंगें।

अगर आप इस समारोह में भाग लेने में रुचि रखते हैं तो कृपया

water.community @ gmail.com

पर सम्पर्क करें और अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें, अथवा

09250725116/ 09211530510

पर सम्पर्क करें।

समारोह स्थान-

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब,

वीपी हाउस, रफी मार्ग,

श्रम शक्ति भवन के सामने,

नई दिल्ली

तिथि और समय-

18 नवम्बर2008, प्रातः10:30 से 4:30 बजे

सम्पर्क न.-

मीनाक्षी अरोड़ा- 09250725116

शिराज केसर - 09211530510

SCROLL FOR NEXT