नौकरियां और अवसर

CEDMAP में सुपरवाइजिंग फील्ड जियोलॉजिस्ट की भर्ती, मानदेय - 60,000 रुपये प्रतिमाह

यदि आप जियोलॉजी के क्षेत्र में अनुभवी हैं और खनिज अन्वेषण में करियर बनाना चाहते हैं, तो CEDMAP आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है। ₹60,000 प्रतिमाह मानदेय, फील्ड वर्क और आधुनिक सॉफ्टवेयर के साथ काम करने का यह अच्‍छा मौका है।

Author : इंडिया वाटर पोर्टल

मध्य प्रदेश में खनिज अन्वेषण और भूवैज्ञानिक कार्यों के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक अनुभवी पेशेवरों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। Centre for Entrepreneurship Development, Madhya Pradesh (CEDMAP) द्वारा सुपरवाइजिंग फील्ड जियोलॉजिस्ट पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद फील्ड-आधारित खनिज अन्वेषण परियोजनाओं में नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने का अवसर देता है।

CEDMAP पिछले तीन दशकों से अधिक समय से कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में सक्रिय है और विभिन्न तकनीकी व व्यावसायिक क्षेत्रों में हैंडहोल्डिंग सपोर्ट प्रदान करती रही है।

संस्था द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सुपरवाइजिंग फील्ड जियोलॉजिस्ट को खनिज अन्वेषण से जुड़ी सभी भूवैज्ञानिक कार्यों को करना होगा। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले डेटा का संग्रह, तकनीकी मानकों का पालन और कार्यों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करना शामिल है।

प्रमुख जिम्मेदारियां

  • भूवैज्ञानिक मैपिंग, ट्रेंचिंग, पिटिंग एवं ड्रिलिंग की निगरानी

  • बोरहोल लॉगिंग, सैंपलिंग, QA/QC और डेटा डॉक्यूमेंटेशन

  • ड्रिलिंग कॉन्ट्रैक्टर्स, प्रयोगशालाओं एवं फील्ड टीमों के साथ समन्वय

  • हेड ऑफिस को नियमित रिपोर्टिंग

  • जियोलॉजिकल लॉग्स, सेक्शन्स, DPRs एवं तकनीकी रिपोर्ट तैयार करना

  • सुरक्षा, पर्यावरण एवं वैधानिक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना

  • Geological Reports (GR) एवं NMEDT Exploration Blocks से संबंधित रिपोर्ट/प्रेजेंटेशन तैयार करना

  • SURPAC, Leapfrog जैसे सॉफ्टवेयर की सहायता से रिसोर्स एस्टीमेशन

  • MEMC नियमों के अनुसार Part IV-A की तैयारी

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

शैक्षणिक योग्यता: एम.एस.सी./एम.टेक. (जियोलॉजी / अप्लाइड जियोलॉजी) एवं न्यूनतम 04 वर्ष से अधिक का सुसंगत अनुभव अनिवार्य।

अनुभव: न्यूनतम 4+ वर्ष का अनुभव (खनिज अन्वेषण, ड्रिलिंग सुपरविजन, जियोलॉजिकल मैपिंग आदि में) ट्रेंचिंग, पिटिंग, बोरहोल लॉगिंग एवं सैंपल मैनेजमेंट का व्यावहारिक अनुभव GIS (QGIS/ArcGIS), जियोलॉजिकल रिपोर्ट राइटिंग एवं रिसोर्स एस्टीमेशन में दक्षता और फील्ड टीम का नेतृत्व करने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में कार्य करने की क्षमता।

मानदेय एवं सुविधाएं

मानदेय: ₹60,000/- प्रतिमाह

वार्षिक वृद्धि: 10%

अन्य सुविधाएं: HRA / आवास सुविधा (कॉर्पोरेशन के नियमों अनुसार), TA/DA (द्वितीय श्रेणी सेवकों के अनुरूप) और परियोजनाओं के पर्यवेक्षण एवं आधिकारिक कार्य हेतु वाहन सुविधा।

आवेदन करने के लिए आप CEDMAP की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। या फिर इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT