नीतियां और कानून

मनरेगा की क्रियान्वययन की स्थिति क्या है

Author : इंडिया डेवलपमेंट गेटवे

* वित्‍तीय वर्ष 2006-2007 के दौरान 200 जिलों और 2007-2008 के दौरान 130 जिलों में योजना की शुरुआत‍ हुई।

* अप्रैल, 2008 में नरेगा का 34 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के सभी 614 जिलों, 6096 ब्‍लॉकों और 2.65 लाख ग्राम पंचायतों में विस्‍तार किया गया।

SCROLL FOR NEXT