प्रदूषण और जलगुणवत्ता

मुख्य शहरों में प्रदूषण की जाँच अब पड़ेगी महंगी

आशीष दुबे

सीपीसीबी नए नियमों के चलते वायु और जल प्रदूषण जाँच सम्बन्धी जिम्मेदारी या तो बोर्डों को खुद उठानी होगी या फिर कई गुना महंगे खर्च पर निजी प्रयोगशालाओं को सौंपनी पड़ेगी। सीपीसीबी ने इस बारे में सभी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों से 16 जून तक जवाब माँगा है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एससी यादव ने बताया कि सीपीसीबी के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इसके लिये जाँच स्टेशनों की नए सिरे से रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।

SCROLL FOR NEXT