रिसर्च

बाराबंकी-नवीन कृषि पद्धति से संवरता भविष्य

अर्चना राजन एवं धर्मवीर


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के फैजाबाद मंडल के चार जिलों में से एक है। यह घाघरा व गोमती की सम्यांतर धाराओं के बीच स्थित है। कृषि वातावरण तालिका में बाराबंकी को उत्तर प्रदेश पूर्वी समतल क्षेत्र में रखा गया है। बाराबंकी में औसत वार्षिक वर्षा 1002.7 मिमी होती है, जो कि जून से लेकर अक्टूबर के बीच होती है (तालिका-1)।

तालिका-1 : वर्षा की स्थिति (जिला बाराबंकी)

वर्षा

औसत वर्षा (मिमी)

जून से सितम्‍बर

883.3

अक्‍टूबर से दिसम्‍बर

54.8

जनवरी से मार्च

44.4

अप्रैल से मई

120.2

वार्षिक

1002.7

भू-उपयोग –

तालिका-2: भू उपयोग की स्थिति (जिला बाराबंकी)

बाराबंकी जिले में भूउपयोग की स्थिति (वर्तमान)

क्षेत्रफल (हेक्‍टेयर)

भौगोलिक क्षेत्रफल

442.8

कृषि कार्य हेतु

258.4

वन क्षेत्र

5.9

गैर कृषि हेतु

56.3

बंजर क्षेत्र

3.1

मृदा प्रकार-
परम्परागत कृषि फसलें-

तालिका-3 : महत्त्वपूर्ण फसलों/सब्जियों का उत्पादन (जिला बाराबंकी)

महत्त्‍वपूर्ण फसल व सब्जियाँ

कुल उत्‍पादन

उत्‍पादन (टन)

उत्‍पादकता (किग्रा/हेक्‍ट)

चावल

384.7

2207

मक्‍का

2.5

551

गेहूँ

516.8

3179

मसूर

13.0

802

सरसों

12.2

834

गन्‍ना

550.0

53693

(सब्जियाँ-कुल एकड औसत के आधार पर)

आलू

182.40

13.20

प्‍याज

7.400

22.90

मटर

10.70

5.90

अन्‍य सब्जियाँ

30.20

29.80

दौलतपुर (बाराबंकी) : रामशरण ईजार करते हैं किसानी के नये-नये तरीके -
फसल चक्र अपनाने की सलाह-
पौधों पर करते हैं शोध-
मलूकपुर (बाराबंकी) : बूँद-बूँद पानी से सिंचाई कर बढ़ा रहे मुनाफा-

ड्रिप सिंचाई से लाभ

फतेहपुर (बाराबंकी) : विदेश जाकर समझ आई खेती की अहमियत

दफेदार पुरवा (बाराबंकी) : फूलों की खेती

इनकी खेती है फायदे का सौदा

 

केला

मेंथा

संकर टमाटर

आलू

क्षेत्रफल

1 एकड़

1 एकड़

1 एकड़

1 एकड़

पैदावार

400 कुंतल

1 कुंतल

450 कुंतल

250 कुंतल

खर्च

70,000 रुपये

20,000 रुपये

62,000 रुपये

45,000 रुपये

बिक्री मूल्‍य

615 रु. प्रति किलो

1200 रु. प्रति किलो

500 रु. प्रति किलो

700 रु. प्रति कुंतल

कुल लाभ

2,46,000 रुपये

1,20,00 रुपये

2,25,000 रुपये

1,75,000 रुपये

शुद्ध लाभ

1,76,000 रुपये

1,00,000 रुपये

1,63,000 रुपये

1,30,000 रुपये

संदर्भ

सम्पर्क

अर्चना राजन एवं धर्मवीर
रीडर, वनस्पति विज्ञान, प्रवक्ता वाणिज्य विभाग, संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय, हरख, बाराबंकी-225121, युपी, भारत, Rajanarchana2572@gmail.com, dvsgunja@gmail.com
प्राप्त तिथि- 17.06.2015, स्वीकृत तिथि-20.08.2015
SCROLL FOR NEXT