रोगों के उपचार के लिये ऐसे छोटे-छोटे मिनिस्कल इम्प्लांट्स तैयार किये गए हैं, जिनको शरीर के अन्दर प्रत्यारोपित किया जाता है और फिर वे दवा को सीधे उसी जगह पर पहुँचाते हैं, जहाँ उसकी जरूरत होती है। इन इम्प्लांटों में उन अंगों तक भी पहुँचने की क्षमता है, जिनके अन्दर पहुँचना मुश्किल होता है। इन उपकरणों से एक ओर दवाओं के दुष्प्रभाव और विषाक्तता को कम किया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर दवा का पूरा असर रोग विशेष पर पड़ सकेगा।
TAGS |
health in Hindi, implants in Hindi, smart devices in Hindi, bioelectronics in Hindi, IITD in Hindi, AIIMS in Hindi, IIT Kharagpur in Hindi |