नदी और तालाब

जल को दूषित करेंगे प्लास्टिक के तालाब

प्रमोद भार्गव

प्लास्टिक के तालाबों से एक बड़ा नुकसान यह होगा कि खेत में बने तालाबों का जलग्रहण क्षेत्र जब सिकुड़ने लग जाता है, तो किसान जल से बाहर निकली सतह पर खेती कर लेते हैं। तालाब के नीचे से निकली जमीन बेहद उपजाऊ होती है। क्योंकि इसमें पानी में मिले फूल-पत्तियाँ व कीट जैविक रूप से नष्ट होकर जैविक खाद की मात्रा बढ़ा देते हैं। जाहिर है, प्लास्टिक के तालाबों के निर्माण से कार्बन का उत्सर्जन वैश्विक तापमान तो बढ़ाएगा ही, इनमें भरे पानी का वाष्पीकरण भी तेजी से होगा।

लेखक वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार हैं।
SCROLL FOR NEXT