मरुस्थलीय भाग में उच्चभूमियों या पर्वत श्रेणियों से घिरी हुई बेसिन। वर्षा ऋतु में सभी दिशाओं से आने वाली अनुवर्ती छोटी-छोटी सरिताएं बालसन में जल एकत्रित कर देती हैं जिससे अल्पकालिक झील का निर्माण हो जाता है। जल सूख जाने पर बालसन की तली पर सिल्ट तथा नमक का निक्षेप होता है जिससे इसकी तली समतल तथा ऊँची होती जाती है। इसे प्लेया भी कहते हैं। मैक्सिको तथा दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य में इस प्रकार की आंतरिक प्रवाह वाली बेसिन को बालसन कहते हैं।