बरसाती [<बरसात] - (वि.) (स्त्री.) - बरसात का, बरसात में होने वाला जैसे बरसाती मेंढक। 1. मोमजामे आदि से बना हुआ वह ऊपरी पहनावा जो बरसात में भीगने से बचाता है। raincoat 2. मकान की छत पर बना हुआ ऊपर से ढका कमरा जहाँ बरसात से बचने के लिए सामान आदि रखा जाता है। 3. कोठियों और भवनों के प्रवेशद्वार पर बना वह ऊपर से ढका स्थल जहाँ मोटरगाड़ी में से सवारियाँ उतरती-चढ़ती हैं। poarch