ग्रीन हाउस - (पुं.) - (अं.) ऊष्मारोधी दीवारों वाला कमरा जिसकी छत शीशे या पारदर्शी प्लास्टिक की होती है। परिणामस्वरूप सूर्य का प्रकाश कमरे में पहुँच कर वहाँ के तापक्रम को बढ़ा देता है पर ऊष्मा का विकिरण बाहर की ओर बहुत कम हो पाता है। लत: ऐसे कमरे में शीत ऋतु में भी ग्रीष्म ऋतु की सब्जि़याँ और फूल-पत्तियाँ उगाई जा सकती हैं।