जोत - (स्त्री.) (देश.) - 1. किसान के कब्जे वाला वह भूखंड जिस पर वह खेती (जोतने-बोने) का कार्य करता है। 2. चमड़े की रस्सी या पट्टी जिसका एक सिरा पशुओं के गले तथा दूसरा खींची जाने वाली गाड़ी में बँधा हो 3. वह रस्सी जिसमें तराजू के पलड़े बँधे रहते हैं। स्त्री. (तद्.<ज्योति) देवता के सामने जलाया जाने वाला दीपक या किसी अन्य प्रकार का प्रकाश।