ऐसा शैल समूह या स्तर जो सरंध्र हो और उसमें से जल भी अवशोषित हो सकता हो; परन्तु इस प्रकार के शैलस्तरों में जल इतनी तीव्र गति से संचरित नहीं हो पाता कि जल सम्भरण किसी कूप अथवा झरने के लिये पर्याप्त हो सके।
Aquiclude: A body of relatively impermeable rock that is capable of absorbing water slowly but functions as an upper or lower boundary of an aquifer and does not transmit groundwater rapidly enough to supply a well or spring.