मूसलाधार [मूसल+धार] - (वि.) (तद्.) - मोटी-मोटी धाराओं जैसी (वर्षा) धाराप्रवाह (वर्षा), धुँआधार।
मूसलधार - (पुं.) (तद्.) - ऊखल में धान, जौ एवं दालों से छिलके अलग करने की प्रक्रिया में कूटने के काम आने वाला लंबा, मोटा लकड़ी का डंडा, के जैसे बारिश यानी खूब नोटी धार वाली बारिश