आर्थिक भूगोल की एक शाखा जिसमें पदार्थों के उत्पादन, वितरण, उपभोग तथा व्यापार का क्षेत्रीय (भौगोलिक) अध्ययन किया जाता है।
उत्पादों के उत्पादन, वितरण एवं उपभोग का अध्ययन। सामान्यतः यह आर्थिक भूगोल का समानार्थक समझा जाता है, परंतु वास्तव में आर्थिक भूगोल इसकी एक शाखा है।