शब्दकोश

"ध" से

इंडिया वाटर पोर्टल

धरातल के गर्म होने के कारण किसी ऊपर उठने वाली वायुराशि (air mass) की वह अवस्था
जिसमें ह्रासदर 100 मीटर में 1. सें. की शुष्क रुद्धोष्म (adiabatic) ह्रासदर से अधिक रहती है। आर्द्र वायु में अस्थिरता होने से घने बादलों का निर्माण होता है

ध्रुवीय बर्फ से विलग तैरती हुई बर्फ की एक संहति
जो छोटी अथवा बहुत बड़ी भी हो सकती है।



बाहरी कड़ियाँ

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )

शब्द रोमन में

धरातल - इस द्वीपसमूह के मध्य से रीढ़ की हड्डी की तरह एक पर्वतमाला फैली हुई है
जो एशिया की पर्तदार पर्वतमालाओं का अंग मानी जाती है। यहाँ पर सुप्त एवं जाग्रत

धातु-खन्न के संदर्भ में
मूल्यवान खनिजों अथवा अयस्कों से रहित।

धात्विक या अधात्विक खनिज पदार्थों या इस प्रकार के किसी एक खनिज का स्थानीय संचयन
जिसका कुछ आर्थिक मान या संभाव्य आर्थिक मान होता है।

धान के खेतों मे खरपतवार की वृद्धि पर लगाम लगाने
आदि।

SCROLL FOR NEXT