water solution 
लेख

पानी बचाने के उपाय

Author : admin

.

A

टपकता हुआ नल सप्ताह में 90 लीटर तक पानी बर्बाद कर सकता है।

.

Brush

करते समय पानी चलता रखने से 9 लीटर प्रतिमिनट पानी बर्बाद होता है, मग का प्रयोग करने से पानी बचाया जा सकता है।

.

Cool

वाटर फ्रिज में रखने से ठंडे पानी के लिए नल खुला नहीं छोड़ना पड़ेगा।

.

Don't

यूज मशीन जब तक कपड़े पर्याप्त न हों, कपड़े धोने में औसतन 95 लीटर पानी खर्च होता है। पर्याप्त कपड़े होने पर पानी कम खर्च होता है।

.

Egg

उबालने के बाद पानी ठण्डा होने पर पौधों में डालने से पौधों को पोषण मिलता है।

.

Fit

करें, अपने टैंक में पानी बचाने वाले उपकरण के प्रयोग से पानी बचाया जा सकता है।

.

Grass

को अधिक लंबा न होने दें।

.

Hoeing

से पौधे बढ़ते हैं, मिट्टी की नमीं बरकरार रहती है।

.

Installing

वाटर मीटर लगाने से, यह देखकर कि कितना पानी प्रयोग हुआ है आप पानी बचा सकते हैं।

.

Just

पाँच मिनट के शावर से पानी बचाया दा सकता है।

.

Kettles

को उतना ही भरें जितना आवश्यक हो, इससे ईंधन की भी बचत होगी।

.

Lag

पाइप, ताकि आग न लगे, आँच धीमी रखें।

.

Mulch

ताकि बागीचे में नमी बनी रहे, पेड़ों की छाल, नारियल के छिलके, कागज आदि भी जमीन की नमी बनाए रखने के लिए प्रयोग किये जा सकते हैं।

.

No more

पानी पौधों और बेलों की सिंचाई के लिए।

.

Once

एक सप्ताह में पौधों को पानी देने की जरुरत है, अधिक पानी देने से पौधों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं।

.

Purchasing

टैंक, वर्षा जल का संग्रह किया जा सकता है।

.

Question

स्थानीय गार्डन सेन्टर से कि किस पौधे को कितने पानी की आवश्यकता है, कुछ पौधे शुष्क मौसम में सूख सकते हैं।

.

Replacing

शौचालय हौज भी पानी बचाया जा सकता है।

.

Sprinklers

से पानी ज्यादा बर्बाद होता है, जितना पानी एक दिन में चार सदस्यों के परिवार के लिए पर्याप्त है उतना पानी स्प्रिंकलर से बर्बाद होता है।

.

Trigger nozzles

के प्रयोग से पानी बचाया जा सकता है इसे केवल प्रयोग के समय ही खोलें, इससे सप्ताह में 225 लीटर पानी बचाया जा सकता है।

.

Use

गंदा पानी अपने फिश टैंक को साफ करने के बाद पौधों में डालें, इसमें फास्फोरस और नाइट्रोजन की अधिकता होने के कारण पौधों को अच्छा पोषण मिलेगा।

.

Very 'water efficient'

वाशिंग मशीन का प्रयोग करके भी पानी बचाया जा सकता है। इससे ऊर्जा की भी बचत होगी।

.

Water

बागीचे को तापमान कम होने पर दें ताकि वाष्पीकरण तेजी से न हो।

.

Xeriscape

य़ानी जल संरक्षण के लिए बागीचे में ही कंकड़, पत्थर, ईंटों आदि के प्रयोग द्वारा सजावट के साथ साथ जल संरक्षण भी किया जा सकता है।

.

You

ठण्डे पानी की आवश्यकता होने पर गर्म पानी के नल को खुला छोड़ने के बजाय ठण्डे पानी के नल को ही खोला जाए।

.

Alphabet

खत्म हो सकते हैं लेकिन पानी बचाने के उपाय नहीं, सम्पर्क में रहें और बतायें कि आपने पानी बचाने के लिए क्या किया।

SCROLL FOR NEXT