पुस्तकें

बाँधों के विकल्प की दिशाएँ

Author : सैण्ड्रप


लोगों को पानी, बिजली प्रदान करने एवं बाढ़ से सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये बेहतर विकल्प मौजूद हैं। ये विकल्प बड़े बाँधों के मुकाबले अक्सर किफायती, जल्द बनने वाले एवं लोगों व पर्यावरण के लिये कम नुक़सानदेह होते हैं।

विश्व भर में बाँध प्रभावित समुदायों ने बड़े बाँधों के विकल्प के बारे में जानकारी एकत्र की है। लोगों ने उन जानकारियों को बेहतर विकल्प के समर्थन में सरकारों पर दबाव बनाने के लिये इस्तेमाल किया है। उनके प्रयासों से कुछ विनाशकारी एवं अनावश्यक बाँधों को रोकने में सफलता मिली है।

इस अध्याय में, हम बाँधों के कुछ विकल्पों पर चर्चा एवं उन सफल कार्यवाहियों को रेंखाकित कर रहे हैं जिसे समुदायों एवं स्वैच्छिक संगठनों ने बेहतर विकल्प के तौर पर अपनाया है। हम आशा करते हैं कि यह अध्याय आपको विकल्पों के बारे में विचार देगा जिसके लिये आप अपने अभियान के दौरान दबाव बना सकते हैं। चूँकि हरेक क्षेत्र की आवश्यकताएँ भिन्न होती है, इसलिये आपको अपने क्षेत्र के लिये सबसे अच्छा विकल्प चुनना होगा।

ऊर्जा के विकल्प

माँग कम करना

मौजूदा बाँधों एवं पारेषण लाइनों में सुधार करना

बेहतर ऊर्जा स्रोत बनाएँ

छोटे जलविद्युत (पनबिजली)

जैव ऊर्जा

सौर ऊर्जा

पवन ऊर्जा

भूतापीय बिजली

युगांडा में स्वैच्छिक संस्थाओं ने बेहतर विकल्पों की पहचान की


युगांडा सरकार एवं विश्व बैंक ने बहुत पहले से कहा है कि युगांडा की ऊर्जा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिये बुजागली बाँध की आवश्यकता है। लेकिन युगांडा के स्वैच्छिक संगठन ऐसे विकल्प तलाशना चाहते थे जोकि पर्यावरण के लिये कम नुक़सानदेह एवं लोगों के लिये बेहतर हों। इसलिये उनलोगों ने व्यापक स्तर पर विकल्प की तलाश शुरू की।


अप्रैल 2003 में, यूगांडा की एक स्वैच्छिक संस्था, नेशनल एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल एनवायरमेंटलिस्ट (एनएपीई) ने युगांडा के लिये सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर समझे जाने वाले भूतापीय ऊर्जा पर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया। विश्व भर के भूतापीय विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी, पर्यावरणीय समूह एवं आम लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया।


सम्मेलन के बाद, युगांडा के ऊर्जा मंत्रालय ने देश में ऊर्जा के विकल्प के अध्ययन के लिये एक समूह का गठन किया। यह एनएपीई का ही प्रयास है कि अब युगांडा में पनबिजली को ऊर्जा के एकमात्र विकल्प के तौर पर नहीं देखा जाता है। अब भूतापीय ऊर्जा जैसे बेहतर, किफायती एवं स्वच्छ विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

पानी की माँग पूरा करने के लिये विकल्प

माँग कम करना

वर्षाजल संग्रह करें

बाढ़ प्रबंधन के विकल्प

वाटरशेड की रक्षा एवं उन्हें कायम करना

बाढ़ चेतावनी प्रणाली विकसित करें

राजस्थान में वर्षाजल संग्रहण से बदलता जीवन

‘‘हमसे पहले वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर नहीं था जैसा कि हमारा है। पानी की वजह से हम सुखी हैं, हमारे जानवर खुशहाल हैं एवं वन्यजीव खुशहाल हैं। हमारी फसलों की पैदावार बढ़ गई है, हमारे जंगल हरे-भरे हैं, हमारे पास जलाऊ लकड़ी, जानवरों के लिये चारा एवं हमारे कुँओं में पानी मौजूद है।’’

चर्चा के लिये सवाल:

निष्कर्ष

‘‘हम मजबूत हैं, विचार अलग-अलग हो सकते हैं पर हम सब एक हैं एवं हमारे मुद्दे, वजह न्यायपूर्ण हैं। हमने विनाशकारी बाँधों को रोका है एवं बाँध निर्माताओं पर दबाव बनाया है कि हमारे अधिकारों की रक्षा करें। हमने अतीत में विनाशकारी बाँध रोके हैं एवं भविष्य में और भी ज्यादा रोकेंगे।’’



(ब्राजील के क्यूरिटिबा में 14 मार्च 1997 को हुई

‘‘बाँधों से प्रभावित लोगों की पहली अन्तरराष्ट्रीय गोष्ठी’’

की उदघोषणा।)

ये शब्द सही साबित हुए हैं। एक साथ मिलकर, हम विनाशकारी बाँधों को रोक सकते हैं एवं लोगों के अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं। एक साथ मिलकर हम लोगों की बिजली एवं पानी की आवश्यकता को समुदाय एवं पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बगैर ही पूरा कर सकते हैं।

एक साथ मिलकर हम बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

प्रमुख सम्पर्क (Important Contacts)

SCROLL FOR NEXT